संदेश

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

चित्र
  यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi  यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के एक छोटे से गॉव सुरियावा मे हुआ इनके परिवार की हालात उतनी ठीक नही थी पिता एक छोटी सी हार्डवेयर की दुकान चलाते थे यशस्वी ने मात्र 11 साल की उम्र मे ही अपना सपना बना लिए था की मुझे भारतीय टीम मे खेलना है ओर तभी उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया और निकल पड़े अपने सपने को सकार करने यशस्वी जायसवाल परिचय ⚫ नाम यशस्वी जायसवाल  ⚫ पिता का नाम भूपेंद कुमार जायसवाल  ⚫ माता का नाम कंचन जायसवाल  ⚫ जन्म 28 दिसंबर  ⚫ उम्र 21 साल ⚫ जन्म स्थान सुरियावा भदोही उत्तरप्रदेश ⚫ पेशा क्रिकेटेर  ⚫ भूमिका बाए हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ ⚫ वर्तमान पता दादर मुंबई ⚫ धर्म हिंदु ⚫ कोच ज्वाला सिंह ⚫ आईपील टीम राजस्थान रॉयलस यशस्वी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा खाने को रोटी नही रहने को घर नही आर्थिक समस्यो का सामना करना पड़ा मात्र 11 साल की उम्र मे मुंबई निकल गये अपने सपनो को साकर करने इनके पास मुंबई मे रहने को कोई जगह नही थी जहा ये अपने खेल की प्रेक्टिस करते थ...

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय हिंदी

चित्र
  अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय हिंदी|Abhishek Sharma Biography In हिंदी अभिषेक शर्मा भारतीय खिलाडी है वह बाए के बल्लेबाज और दाए हाथ के स्लो बॉलर है वह अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते है साथ ही 2024 आईपीएल मे SRH की तरफ से खेले है उन्होंने 16 साल की ही उम्र मे क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था और वह अपना आइडियल युवराज सिंह को मानते है साथ ही युवराज् सिंह ही इनके वेटिंग कोच है क्योकि युवराज सिंह भी पंजाब के चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते है जन्म और परिवार अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितम्बर 2000 मे पंजाब के अमृतसर शहर मे हुआ अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा एक समय मे क्रिकेटर थे लेकिन अब बो एक बैंक मे मैनेजर की नौकरी कर रहे है उनकी मा का नाम मंजू हैं साथ ही अभिषेक की दो बहने है सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है अभिषेक शर्मा ने बताया की मेरे सबसे अच्छे कोच मेरे पिता रहे है अभिषेक शर्मा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की जिन्होंने 10 मे 80% प्रशिसत अंक प्राप्त किये है  क्रिकेट कॅरियर   इन्होने घरेलू क्रिकेट के प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे पदार्पण 6 अक्टूवर 2017 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया था प्रथम...