यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi
यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के एक छोटे से गॉव सुरियावा मे हुआ इनके परिवार की हालात उतनी ठीक नही थी पिता एक छोटी सी हार्डवेयर की दुकान चलाते थे यशस्वी ने मात्र 11 साल की उम्र मे ही अपना सपना बना लिए था की मुझे भारतीय टीम मे खेलना है ओर तभी उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया और निकल पड़े अपने सपने को सकार करने
यशस्वी जायसवाल परिचय
⚫ पिता का नाम भूपेंद कुमार जायसवाल
⚫ माता का नाम कंचन जायसवाल
⚫ जन्म 28 दिसंबर
⚫ उम्र 21 साल
⚫ जन्म स्थान सुरियावा भदोही उत्तरप्रदेश
⚫ पेशा क्रिकेटेर
⚫ भूमिका बाए हाथ के ओपनर बल्लेबाज़
⚫ वर्तमान पता दादर मुंबई
⚫ धर्म हिंदु
⚫ कोच ज्वाला सिंह
⚫ आईपील टीम राजस्थान रॉयलस
यशस्वी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा खाने को रोटी नही रहने को घर नही आर्थिक समस्यो का सामना करना पड़ा मात्र 11 साल की उम्र मे मुंबई निकल गये अपने सपनो को साकर करने इनके पास मुंबई मे रहने को कोई जगह नही थी जहा ये अपने खेल की प्रेक्टिस करते थे ग्राउंड मे वही इन्होने तम्बू मे रहना स्टार्ट किया जैसे ही रहने की व्यवस्था हुई उसके बाद पैसे की समस्या होने लगी तभी उन्होंने वहा पानी पुरी बेचना सुरु किया लेकिन इतने से इनका खर्च चलना मुश्किल था साथ ही पार्ट टाइम इन्होने एक हार्डवायर की दुकान पर काम करना शुरु किया
इसके बाद उन्होंने 2013 मे एक क्रिकेट अकेडमी जॉइन की ज्वाला सिंह नाम के एक व्यक्ति अकेडमी चलाते थे उन्होंने इनकी बेटिंग देखी और वही से यशस्वी उन्हे जम गये जिससे ज्वाला सिंह इनने से काफी प्रभाबित हुए और जायसवाल को कोच के रूप मे ट्रेनिंग दी और रहने को कमरा और खाने को खाना
यशस्वी के केरियर की शुरुवात
यशस्वी जायसवाल ने 7 जनवरी 2019 मे रणजी ट्राफी मे मुंबई टीम के लिए प्रथम श्रेणी मे डेब्यू किया 20 रन बना कर आउट हो गये इसके बाद उन्हे 28 सितंबर 2019 मे मुंबई के लिए विजय हजारे ट्राफी मे लिस्ट A क्रिकेट मे डेब्यू किया जहा उन्होंने 203 रनो की शानदार पारी खेली और मिडिया का ध्यान अपनी और आकर्षित किया जायसवाल ने उस सीजन मे 6 परियो मे 564 रन 25 छक्के और 49 चौको की मदद से जीत दिलाई
जायसवाल की अच्छी बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हे 2020 मे इंडिया अंडर 19 विश्व कप टीम मे ओपनर के रूप मे चयन किया गया विश्व कप सेमीफाइनल मे पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रनो की पारी खेल कर देख का ध्यान अपने ऊपर खींचा
2024 टी20 वल्ड कप के लिए ओपनर की पहली पसंद बन गये है
आईपील केरियर
यशस्वी ने अपना आईपील दौर 2020 मे राजस्थान रॉयलस की तरफ से उन्हे नीलामी मे 2.4 करोड़ मे खरीदा गया इसके बाद इन्हे 2 अक्टूबर को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग के खिला खेला जिसने उन्होंने 50 रन की पारी खेली
IPL 2022 मे इनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए राजस्थान रॉयलस ने इन्हे 4 करोड़ मे खरीद लिया जब से अब तक ये राजस्थान मे ही खेल रहे है हलाकि 2024 मे जायसवाल की खास परफॉर्मेंस नही रही
यशस्वी जायसवाल की कुल सम्पति
यशस्वी एक शानदार प्लेयर और चर्चित रहने बाले प्लेयर है जिसके चलते कई बड़ी कम्पनी के विज्ञापन भी करते रहते है जहा से मोटी कमाई कर लेते है साथ BCCI कोंटेस्ट से भी पैसा मिलता है साथ ही दुनियां की बड़ी कम्पनी जैसे एडिडास रेड बुल जैसी कम्पनी के विज्ञापन से कमाते है इनकी कुल सम्पति 1 मिलियन डॉलर है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें