अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय हिंदी

 अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय हिंदी|Abhishek Sharma Biography In हिंदी






अभिषेक शर्मा भारतीय खिलाडी है वह बाए के बल्लेबाज और दाए हाथ के स्लो बॉलर है वह अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते है साथ ही 2024 आईपीएल मे SRH की तरफ से खेले है उन्होंने 16 साल की ही उम्र मे क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था और वह अपना आइडियल युवराज सिंह को मानते है साथ ही युवराज् सिंह ही इनके वेटिंग कोच है क्योकि युवराज सिंह भी पंजाब के चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते है

जन्म और परिवार

अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितम्बर 2000 मे पंजाब के अमृतसर शहर मे हुआ अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा एक समय मे क्रिकेटर थे लेकिन अब बो एक बैंक मे मैनेजर की नौकरी कर रहे है उनकी मा का नाम मंजू हैं साथ ही अभिषेक की दो बहने है सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है अभिषेक शर्मा ने बताया की मेरे सबसे अच्छे कोच मेरे पिता रहे है अभिषेक शर्मा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की जिन्होंने 10 मे 80% प्रशिसत अंक प्राप्त किये है 



क्रिकेट कॅरियर 

इन्होने घरेलू क्रिकेट के प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे पदार्पण 6 अक्टूवर 2017 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया था प्रथम श्रेणी मे अभी कुल 20 मैचों मे 872 रन बना चुके अभिषेक साथ ही 17 विकेट भी हासिल किये है 
इन्होने लिस्ट A क्रिकेट मे पदार्पण 25 फरवरी 2017 को विदभ के खिलाफ किया जिसमे उन्होंने अभी तक कुल 54 मैच खेलकर 1576 रन बनाये और 29 विकेट भी लिए 

अभिषेक शर्मा ने आईपील मे डेब्यु 2018 मे दिल्ली केपिटल की तरफ से किया था दिल्ली मे उन्हे मात्र 55 लाख मे खरीदा उसके बाद 2019-21 मे हैदराबाद ने उन्हे  6.50 करोड़ मे अपनी टीम के लिए खरीदा 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय